
बड़े धूमधाम से मनी पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन की जयंती
बड़े धूमधाम से मनी पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन की जयंती
डॉ.एपीजे.अब्दुल कलाम का देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान–डॉ सरफराज
जौनपुर,(उत्तरशक्ति)।ज़िला कार्यालय समाजवादी पार्टी पर आज मुल्क की अज़ीम शक्सियत पूर्व राष्ट्रपति,मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात ,देश के गौरव मरहूम ए.पी.जे.अबुल कलाम की यौम -ए पैदाइश मनाई गई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि जफराबाद ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की एपीजे अब्दुल कलाम बहुत ही साधारण घर के होते हुए भी देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए।उनका जीवन सादा था पर उच्च विचार वाला था उन्होंने देश के रक्षा मामले में जो योगदान दिया उसका राष्ट्र हमेशा उनके प्रति कृतघ्न रहेगा। इस मौक़े पर उपस्थित लोगो ने खेराजे-अक़ीदत भी पेश की गई।इस मौक़े पर पार्टी के अन्य नेताओं ने भी शिरकत की जिनमे मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व ज़िलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व एम एल सी लल्लन प्रसाद , पूर्व ज़िलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डॉक्टर सरफ़राज़, रूखसार साहब, हिसामुद्दीन शाह, जोगेंदार निषाद सभासद , इक़बाल,अमजद आदि लोग मौजूद रहे।