
मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे, दो की मौत,
प्रतापगढ़ (उत्तरशक्ति)। महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़तूरी मजरे मछेहा हरदोपट्टी में शनिवार को सायंकाल मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में एचटी लाइन का तार स्पर्श कर गया जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक गम्भीर रूप से झुलस गए और दो की मौत हो गई है।
सूचना पाकर मौके पर एएसपी पश्चिमी संजय राय और एसडीएम कुंडा भरत राम भी पहुंच गए। घायलों में सुनील कुमार गौतम (35 वर्ष) घीशन, गाजी सरोज (55 वर्ष) पुत्र राम सजीवन तथा दिवाकर (19 वर्ष) पुत्र विजय निवासीगण शिवगढ़ तूरी मज़रे मछेहाहरदोपट्टी का इलाज चल रहा है।घायलों में रंजीत सरोज (25 वर्ष) पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बदगवा और अरुण सिंह पुत्र जगेशर निवासी मछेहा हरदोपट्टी की मौत हो गई।इस घटना को लेकर पूरे गाँव में अचानक मातमी सन्नाटा पसर गया है।