
डोभी मोड़ से गुमशुदा बालक को 24 घण्टे के अन्दर किया बरामद
जौनपुर(उत्तरशक्ति)खेतासराय थाना की पुलिस ने परिजनो को किया सुपुर्द।पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर।
अरबिन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक, दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना खेतासराय जौनपुर मय हमराह पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा यश यादव पुत्र बिरेन्द्र यादव निवासी वार्ड नं0 5 भारतीय विद्यापीठ नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 12 वर्ष को 24 घण्टे के अन्दर भण्डारी स्टेशन जौनपुर से समय 14.05 बजे सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चाक उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। परिजन बच्चे को सकुशल पाकर बहुत प्रसन्न हुए एवं पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।