Take a fresh look at your lifestyle.

बरसठी पुलिस टीम द्वारा निगोह बाजार में सड़क मार्ग को जाम व पुलिस पार्टी पर पथराव करने वाले 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार

0 328
जौनपुर।(उत्तरशक्ति)थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा निगोह बाजार में सड़क मार्ग को जाम व पुलिस पार्टी पर पथराव करने वाले 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.10.2024 को निगोह बाजार में सड़क मार्ग को जाम करने व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव, सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाले अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी, श्री कश्यप कुमार सिंह मय हमराह, थानाधय्क्ष रामपुर मय हमराह, थानाध्यक्ष नेवढिया मय हमराह, थानाध्यक्ष सुरेरी मय हमराह , थानाध्यक्ष मडियाहूँ मय हमराह, थानाध्यक्ष मीरंगज मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 278/24 धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख,189(1)क, 189(4),191(2),
191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर से सम्बन्धि वांछित 29 अभियुक्त/अभियुक्ता को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवऱण- 1. अरविन्द शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला निवासी सराय हरिहर उम्र 45 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 2. ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बृजेश चन्द्र यादव उम्र करीब 42 वर्ष नि0 चमराहा थाना बरसठी जौनपुर । 3. राहुल यादव पुत्र अमरजीत यादव उम्र करीब 20 वर्ष नि0 मगरमू थाना बरसठी जौनपुर । 4. सन्तोष कुमार सरोज पुत्र स्व0 इन्दू सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 आमापुर थाना बरसठी जौनपुर । 5. रविन्दर सरोज पुत्र हीरालाल नि0 पाली उम्र करीब 38 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 6. लवकुश गौतम पुत्र सोमनाथ उम्र करीब 25 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर । 7. राजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला उम्र करीब 51 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर । 8. अतुल सरोज पुत्र विजय सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर । 9. अखिलेश शुक्ला पुत्र राजदेव शुक्ला उम्र करीब 22 वर्ष निवासी जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर 10. अरून सरोज पुत्र दयाराम सरोज निवासी जमुनीपुर उम्र 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 11. विवेक कुमार पुत्र सुभाष चन्द दूबे उम्र करीब 32 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर । 12. सुभाष चन्द दूबे पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र करीब 62 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर । 13. नरेश सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 14. रंजीत गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी निगोह उम्र करीब 23 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 15. करिया पुत्र नीबू सरोज निवासी निगोह उम्र करीब 24 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 16. राम कुमार मिश्रा उर्फ विक्की पुत्र प्रभुनारायण मिश्रा निवासी निगोह उम्र करीब 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 17. शिवम मौर्या पुत्र बचई मौर्या नि0 ग्राम निगोह उम्र करीब 26 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर । 18. रवि सरोज पुत्र राकेश सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 19. शनि सोनकर पुत्र बुद्दू सोनकर उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 20. अकबर अली पुत्र कौशल अली उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 21. दशरथ सोनकर पुत्र स्व0 गंगाराम सोनकर उम्र करीब 40 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 22. सूरज गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 23. विकाश गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 24. रोदन अली पुत्र असगर अली उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 25. शुभम गुप्ता उर्फ जोगेन्द्र कुमार उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 26. जोगेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र बबऊ राम गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 27. राकेश गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 28. सोना देवी पत्नी छोटेलाल उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । 29. इसरावती देवी पत्नी मंगली प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर । *पंजीकृत अभियोग– 1. मु0अ0सं0 278/24धारा3(5),3(6),9(2)ख,189(1)क,189(4),191(2),191(3),190,126(2),127(2),132,121(1),125,109(1), 324(4), 352, 351(3), 61(2),309(6) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधि0 1932 थाना बरसठी जिला जौनपुर
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow