
क़स्बा मानी कलाँ में महाआरती व डांडिया की कार्यक्रम सम्पन्न
ज़िला संवाददाता
इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी(उर्फ़ बाबू भाई)
मानी कला।जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना खेतासराय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानी कला गांधी नगर (गांधी चाबुतरा) राम लीला मैदान मे स्थापित श्री बाल दुर्गा पूजा समिति की तरफ से दिनांक 10=09=2024 दिन बृहस्पतिवार की रात 8 वजे से महा आरती और डांडिया का कार्य क्रम प्रस्तुत हुआ।
जिसकी देख रेख समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार बिन्द, उपाध्यक्ष आकाश बिन्द, महामंत्री अर्जुन, उपमंत्री सुरज बिन्द, शुभम मोदनवाल आदि डांडिया मे उपस्थित बालकये मीनू प्रजापति,चन्दा बिन्द, बीजू प्रजापति,नीलम ,अमृता बिश्वास, सोनम गुप्ता,कंचन कुमकुम अदि दर्जनो बालिकाओं ने प्रस्तुत की और महा आरती मे कुसुम बिन्द, पिंकी जयसवाल, दुर्गावती देवी,प्रियंका मदेशिया,सुमन गुप्ता,पुनम विश्वकर्मा,प्रमीला देबी,चांदनी बिश्वाकर्मा,बन्दना ताडमाली आदि दर्जनो माताऔ बहनो ने महा आरती मे सम्मलित रही और दर्शनार्थियों की भारी भिड उपस्थित रहे।