
पुलिस द्वारा छिनैती करने वाले एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, कब्जे से मोटर साइकिल सहित छिनैती का सामान,बरामद

जौनपुर।(उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त साहेब अली उर्फ साहबे आलम पुत्र अजीमुद्दीन शाह निवासी लुरही थाना लोहता जनपद वाराणसी को दिनांक 11.10.2024 को समय करीब 03.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 पर्स , 1 आधार कार्ड व पर्स मे 500 रूपये की एक नोट,1 तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर व एक अपाचे मोटर साइकिल सफेद कलर बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज किया गया।अभियुक्त का चालान मा न्यायालय किया गया है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.10.2024 को सत्येन्द्र कुमार यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी करमही थाना जफराबाद जनपद द्वारा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक की पत्नी का पर्स अपाचे सवार 2 अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिनकर भाग गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/24 धारा 309(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के निर्देशन मे उ0नि0अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 रविप्रकाश, हे0का0 अमित गुप्ता व हे0का0 विजय बहादुर मय सरकारी वाहन UP 62 AG0278 चालक हो0गा0 हौशिला प्रसाद के व रात्रि कोबरा मे लगे हे0का0 वीरेन्द्र यादव व का0 राहुल सिंह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर सेवई नाला चौराहे से ग्राम कुछमुछ की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे अण्डर पास के नीचे से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।