
दिन दहाड़े घर मे घुस कर महिला का चेन ले भागे बदमाश
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।वाराणसी-आदमपुर कें दिवानगंज इलाके मे दिन दहाड़े महिला कें गले से सोने का चैन छिन कर भागे बदमाश. पूछ-ताछ में पता चला के गुरवार कि पूर्वांहन आदमपुर थाना क्षेत्र कें दिवानगंज इलाके मे 73 वर्षीय विद्या देवी अपने मकान कें भूतल कें पिछे बने कमरे मे थी। इस दौरान दो युवक अंदर आये जब तक महिला क़ुछ समझ पाती झपट्टा मार उसका सवा भर सोने का चैन नोच कर भाग गये।महिला कें शोर मचाने पर परिवार सहित क्षेत्र कें अन्य लोगो कि भीड़ जुट गयी।उसके पुत्र राजेंद्र मौर्या नें पुलिस को सूचना दी जिसपर मौके पर ए सीपी कोतवाली ईसान सोनी सहित इस्पेक्टर आदमपुर पंहुच महिला से पूरी जानकारी लेकर आस पास लगे सीसी कैमरा कें फुटेज से उनकी तलाश शुरू कर दी।लेकिन इस घटना से आस -पास रह रहे लोगों के मन में भय का माहौल बना हुआ है की अब चेन स्नैचरों का ऐसा दुस्साहस के महिला अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है।आखिर भय के माहौल में जी रहे लोगों को चिंता है के अब अपनें जान-माल की सुरक्षा करें तो कैसे करें।