Take a fresh look at your lifestyle.

वाराणसी में पुलिस की बड़ी छापेमारीः बड़ागांव में पकड़ी गई अवैध पटाखों की बड़ी खेप,

0 193
वाराणसी में पुलिस की बड़ी छापेमारीः बड़ागांव में पकड़ी गई अवैध पटाखों की बड़ी खेप, 2 करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई कीमत गोदाम सील

डॉ.एस.के.मिश्र  ज़िला संवाददाता वाराणसी

वाराणसी(उत्तरशक्ति)वाराणसी। हाल ही में बरेली में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद पटाखों को लेकर पुलिस अलर्ट हो चुकी है. बड़ागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35,314 किलोग्राम अवैध पटाखों को जब्त किया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। पुलिस ने त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित हादसे को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पुलिस ने यह कड़ा कदम उठाया है।
बरेली हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
बरेली में हुए पटाखा विस्फोट के बाद प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इसी क्रम में गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त एवं अपर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में बड़ागांव थाने की पुलिस टीम ने ग्राम सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान 35,314 किलोग्राम पटाखे अवैध रूप से स्टोर पाए गए, जबकि गोदाम को अधिकतम 15,000 किलोग्राम पटाखों के भंडारण की अनुमति थी।
पुलिस ने पाया नियमों का उल्लंघन
गोदाम में कई सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया। इनमें भंडारण सीमा का उल्लंघन, नाबालिगों की मौजूदगी, पटाखों पर उचित चेतावनी लेबल की कमी, और आग बुझाने के उपकरणों का अभाव शामिल था। इसके साथ ही, गोदाम में गलत तरीके से विद्युत कनेक्शन भी पाया गया, जिससे आग लगने का खतरा था।
पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है और 35,314 किलोग्राम अवैध पटाखों को जब्त कर लिया गया है। केयरटेकर रामबिलास यादव के खिलाफ मु0अ0सं0 400/2024 धारा 287 बीएनएस और 9B विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जा रही है। अन्य पटाखा गोदाम संचालकों को भी सचेत किया गया है कि उनके गोदामों का भी निरीक्षण जल्द किया जाएगा।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow