Take a fresh look at your lifestyle.

सामाजिक कार्य के लिए के लाइव संस्था ने किया सम्मानित

0 446

सामाजिक कार्य के लिए के लाइव संस्था ने किया सम्मानित

आफताब आलम संवाददाता मानी कलां  जौनपुर उत्तरशक्ति 

खेतासराय (उत्तर शक्ति) जौनपुर की सामाजिक संस्था के लाइव ने बुधवार को कस्बा खेतासराय स्थित न्यू यूनियन बैंक परिसर में जश्न ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया, इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 विभूतियों को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन वसीम अहमद का के लाइव के संरक्षक औरंगजेब खान ने शॉल पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बुधवार की शाम लगभग 4 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान मजीद की तिलावत के साथ हुआ,इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे इम्तियाज नदवी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की पूरी जिंदगी अखलाक और सामाजिक भाईचारे से भरी हुई रही,वे पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए,उनके बताए हुए रास्ते को अपना कर समाज में भाईचारा पैदा किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान 750 से अधिक मरीजों को मुफ्त खून मुहैया कराने वाली संस्था अल फलाह ट्रस्ट के इस्माइल शेख समेत,सैयद मोहम्मद फाकिर,मास्टर नफीस,अब्दुल्लाह डंपी,डॉक्टर मोहम्मद जैद,मोहम्मद तारिक,अजीम सिद्दीकी,भाई लाल सोनकर,मोहम्मद शमीम,सुरेश कुमार,राकेश शर्मा,आफताब आलम को समाजसेवा,साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने पर चेयरमैन के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर आसिफ आर एन,अबसार कुरैशी,गयासुद्दीन, शहाब खान आदि उपस्थित रहे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow