Take a fresh look at your lifestyle.

ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज परीक्षा संपन्नl

0 244

अमित तिवारी उत्तरशक्ति

जौनपुर(उत्तरशक्ति)राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखपुर नाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में सभी ब्लाकों में सम्पन्न हो रही है।इसी क्रम में ब्लॉक शाहगंज में प्राथमिक विद्यालय, शाहगंज में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कुल 140 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये। परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में 25 बच्चे सफल हुए, जिनमें से पांच बच्चों का अंतिम चयन किया गया। जिसमें तेजस यादव पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय चकराज सहावे , दिव्याशु उ प्राथमिक विद्यालय धौर इल, पिंकी कंपोजिट विद्यालय मुड़ैला, खुशबू कंपोजिट विद्यालय कयार एवं आकाश पूर्व माध्यमिक विद्यालय परासिन क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। ऐसी परीक्षाएं निश्चित रूप से बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाएंगी जिससे आगामी परीक्षाओं में उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। परीक्षा के उपरांत बच्चों को जलपान वितरित किए गया। एआरपी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, शाहगंज प्रशांत मिश्र ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसी परीक्षाएं बच्चों में नये उत्साह का संचार करेगीं।
परीक्षा सम्पन्न कराने में सभी ए आर पी, सभी नोडल ने योगदान दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow