Take a fresh look at your lifestyle.

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रैली निकाली

0 78

खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत मंगलवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। खुटहन मार्ग, चौराहा होते हुए पुनः रैली पीएचसी पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में शामिल कर्मचारी कचरा-कचरे दानी में, सोएं मच्छरदानी में। हम सब ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है। साफ सफाई अपनाना है, सारे रोग भगाना है जैसे स्लोगन लगाते चल रहे थे। बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव ने मच्छरदानी के प्रयोग, फुल बांह की शर्ट पहनने की सलाह दी। मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी घातक बीमारियों से बचने के उपाय बताए।किसी को सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत 102, 108 एंबुलेंस के सहयोग से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के लिए जानकारी दी। रैली में मेडिकल ऑफिसर विवेकानंद कुशवाहा ,बीएमसी यूनिसेफ अवधेश कुमार तिवारी, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव, सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव,
एएनएम यमुना मिश्रा,पूनम राय,कमलाकांत मौर्य, उजागिर यादव,विजय कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow