Take a fresh look at your lifestyle.

सफाई कर्मी के निलंबन को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने रोष जताया

0 181

सफाई कर्मी के निलंबन को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने रोष जताया
रोस्टर कार्य बहिष्कार और आंदोलन की दी चेतावनी

निशानाथ
खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)
विकास खण्ड शाहगंज के सोंधी मुख्यालय मे तैनात सफाई कर्मी बाल कृष्ण यादव के निलंबन को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने रोष जताया है।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारीसंघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी एवं जिला मंत्री शिवकुमार यादव ने कहा है कि यदि जल्द से जल्द निलंबित सफाई कर्मचारी बालकृष्ण यादव का निलंबन वापस नहीं हुआ एवं उनके द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तथा ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती मीना रानी को निलंबित नहीं किया गया तो पूरे जनपद में रोस्टर कार्य का बहिष्कार करके बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। जिला प्रशासन भी इस मामले मे एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है। सफाई कर्मचारी संगठन इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
मालूम हो चार दिन पूर्व खुटहन ब्लाक के लिए ट्रान्सफर हुईं ग्राम विकास अधिकारी मीना रानी और सफाई कर्मी बाल कृष्ण यादव के बीच सोंधी ब्लाक कार्यालय मे विवाद हो गया था। विवाद के बाद बाल कृष्ण यादव को डी पी आर ओ द्वारा निलम्बित कर दिया गया था।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow