Take a fresh look at your lifestyle.

पिछड़ों दलितों, शोषितों वंचितों के हक अधिकार के लिए संघर्षशील रहे स्व.शिवदयाल चौरसिया:-राकेश मौर्य

0 209

पिछड़ों दलितों, शोषितों वंचितों के हक अधिकार के लिए संघर्षशील रहे स्व.शिवदयाल चौरसिया:-राकेश मौर्य

जौनपुर(उत्तरशक्ति)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जिला इकाई के तत्वाधान में सपा कैंप कार्यालय नईगंज में दिन में 2:00 बजे पिछड़ों के मसीहा स्वर्गीय शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व सांसद गरीबों के मसीहा स्वर्गीय शिवदयाल चौरसिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित सपाजनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि पिछड़ों दलित शोषितों वंचितों के अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक एवं न्यायालय में भी लड़ाई लड़ते रहे।उनके ही प्रयास से लोक अदालत के माध्यम से पिछड़े दलित, शोषितों वंचितों, गरीबों को आज अनवरत न्याय मिल रहा है।
ऐसे महामानव को हम नमन करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
गोष्टी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री राम यादव पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद व्यापित किया कि ऐसे महामानव को आज हमें याद करने का शुभ अवसर दिया उनके चरणों में नमन करते हुए हमने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
गोष्ठी में प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमापति यादव, विधानसभा सदर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मलहनी विधानसभा अध्यक्ष सोचन लाल विश्वकर्मा, जिला सचिव गुलाब यादव रीठी, प्रवीण मौर्य, कमलेश यादव प्रधान, जिला सचिव संतोष मुन्ना मौर्य, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष गुड्डू सोनकर सहित अन्य सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow