Take a fresh look at your lifestyle.

एसपी झांसी अजीत कुमार सिन्हा का तंदूरी दरबार पर जोरदार स्वागत

0 79

एसपी झांसी अजीत कुमार सिन्हा का तंदूरी दरबार पर जोरदार स्वागत

जौनपुर(उत्तरशक्ति)झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा अपने गृह जनपद पहुंचे, जहां तंदूरी दरबार में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में एसपी सिन्हा ने स्थानीय तहजीब और तमद्दुन पर प्रकाश डालते हुए कुरान की कुछ आयतों का तर्जुमा साझा किया। उन्होंने बताया कि कुरान और उर्दू शिक्षा को लेकर उनका बच्चों के प्रति विशेष ध्यान है।जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा में गहराई आए।
एसपी सिन्हा ने इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध जौनपुर के शायर अम्मार इकबाल का भी जिक्र किया और उनकी शायरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि अम्मार इकबाल की शायरी से वह प्रभावित हैं और इसे समझना व समझाना आज की जरूरत है।
इस समारोह में तंदूरी दरबार के मालिक शाहनवाज़ मंज़ूर और आरिफ़ खान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एसपी सिन्हा का स्वागत किया। इस भव्य स्वागत समारोह ने स्थानीय संस्कृति और शिक्षा के प्रति एसपी सिन्हा की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow