Take a fresh look at your lifestyle.

सीएचसी शाहगंज कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में सातवां जौनपुर में प्रथम अवार्ड

0 46

सीएचसी शाहगंज कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में सातवां जौनपुर में प्रथम अवार्ड

स्वच्छ वातावरण के साथ हर वर्ग के मरीजों का होगा इलाज: डॉ रफी़क फारुकी

ढाई साल की वफादारी से सीएचसी शाहगंज का प्रदेश में परचम

शिव कुमार प्रजापति

शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प अवार्ड योजना में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। कायाकल्प अवार्ड में जनपद जौनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफी़क फारूकी समेत समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अस्पताल को प्राप्त उपलब्धियों पर जश्न मनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रफी़क फारूकी ने बताया कि भारत सरकार की दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कायाकल्प अवार्ड योजना की टीम ने शाहगंज सीएचसी में कई बिंदुओं पर जांच और समीक्षा विगत दिनों की गई थी। जिसमें अस्पताल के हर बिंदु को बारीकियों से परखा गया था। अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या एवं उनका उपचार भी प्रमुख बिंदु था। जिसकी बारीकी से निगरानी एवं जांच करने के बाद प्रदेश की टीम ने कायाकल्प अवार्ड में अपनी रिपोर्ट लगाई थी। और टीम सभी कर्मचारी चिकित्सा अधिकारियों और तमाम जिम्मेदारों से सवाल जवाब भी करती है। जिससे संतुष्ट होकर कायाकल्प अवार्ड में जनपद जौनपुर में हमें प्रथम स्थान मिला है। ज्ञात हो कि कायाकल्प अवार्ड की टीम ने यही प्रक्रिया लगभग 795 अस्पतालों में की है। और समीक्षा करके नतीजे घोषित किए गए हैं। डॉक्टर फारूकी ने कहा कि इस लिहाज से जनपद में पहले उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के स्टाफ और नगर वासियों के लिए गौरवपूर्ण पल है। ढाई साल के ईमानदारी भरे परिश्रम और समस्त स्टाफ के लगन मेहनत से यह उपलब्धि आज शाहगंज को मिली है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow