Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: मडियाहूं व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़

0 390

 

जौनपुर: मडियाहूं व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में

थाना सिकरारा पर पंजीकृत रंगदारी मांगने वाले प्रकरण का मुख्य अभियुक्त विशाल मिश्रा गोली लगने से घायल व गिरफ्तार,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना मडियाहूं व थाना सिकरारा की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास एवं रंगदारी मांगने वाले प्रकरण में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों की तलाश/ चेंकिग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान आज दिनांक 03.09.2024 की रात्रि में ग्राम मोकलपुर बाबागंज में अपराधी विशाल मिश्रा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के उपरान्त आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने से अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से चोटिल हो गया।जिसको गिरफ्तार करते हुए उसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पैलेंडर प्लस मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) तलाशी मे 700 रुपया बरामद किया गया। दूसरा बदमाश नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना सिकरारा अन्तर्गत फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में पंजीकृत अभियोग का मुख्य अभियुक्त विशाल मिश्रा था।जिसे आज सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना मड़ियाहूं व सिकरारा की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विशाल मिश्रा पुत्र काशीनाथ मिश्रा निवासी ग्राम डिंगुरपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।( घायल )
फरार अभियुक्त-
1. नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
1. एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर
2. एक स्पैलेंडर प्लस मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) व तलाशी में 700 रुपया
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त का निम्न आपराधिक इतिहास उपलब्ध है, अन्य अपराधों के बारे में पता लगाया जा रहा है-
1. मु0अ0सं0 55/24 धारा 302/34/120बी भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 196/24 धारा 109 बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 198/24 धारा 308(5) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 1191/2017 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं00066/2018 धारा 307 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 0067/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 0449/2017 धारा 379 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
8.मु0अ0सं0 1196/2017 धारा 392/411 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 2016/2017 धारा 171/307/392/411/420/467/468/471 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 1210/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
11.1341/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप नि0 अधि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
12.1033/2017 धारा 392/411 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow