Take a fresh look at your lifestyle.

सफाई करते समय करेंट लगने से सफाईकर्मी की मौत

0 263

सफाई करते समय करेंट लगने से सफाईकर्मी की मौत

डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी (उत्तरशक्ति)सारनाथ क्षेत्र में सफाई करते समय करेंट की चपेट में आने से नगर निगम का सफाई कर्मी सुद्धू भारती, उम्र 28 वर्ष, की पिछली रात मृत्यु हो गई। सफाई कर्मी सुद्धू भारती पुत्र दीना, जो दशनीपुर, लमही, वाराणसी क्षेत्र के रहने वाले थे जिनकी उम्र 28 वर्ष थी।नगर निगम वाराणसी में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात थे। बताया जा रहा है कि सारनाथ क्षेत्र में मे0 के0के0 कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा प्रो पुअर योजना के अंर्तगत सारनाथ के धर्मशाला रोड, अशोक रोड क्षेत्र में सड़क निर्माण, लाइटिंग कार्य एवं दिवालो पर म्यूरल बनाने इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।वहीं पर सफाई कर्मी सुद्धू भारती के द्वारा सफाई की जा रही थी। निर्माण कार्य होने के कारण पास में लोहे के पोल में करेंट उतर रहा था।जिसे सफाई करते समय पोल के छू जानें से करेंट लगने के कारण सफाई कर्मी की मृत्यु हो गई। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सुद्धु भारती के परिवार के प्रति दुःख एवं गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल सफाईकर्मी के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी एवं नियमानुसार आवश्यक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई तथा इस संबन्ध में तत्काल कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य विभाग को आदेश दे दिया गया है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow