Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी।

0 184

जौनपुर में अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस पलटी। एक महिला समेत 5 यात्री घायल। यात्रियों ने कंडक्टर पर ड्राइवर शराब पीकर बस चलाने का लगाया आरोप

प्रियेश गुप्ता रुद्र संवाददाता उत्तरशक्ति

जौनपुर(उत्तरशक्ति)मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में गांव कोदहूं नहर के पास मंगलवार रात रोडवेज बस पलट जाने से एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्तीं कराया गया।

बताते चलें कि प्रयागराज डिपो से गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज बस (यूपी 70 ET 9333) मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोदहूं नहर में अनियंत्रित होकर पलट गयी।जिसमें कई यात्रियों को हल्की चोटें आई है।

मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से करीब पांच किलो मीटर दूर पहले रुकी तो शिवम गुप्ता, जुनैद, अमन सिंह व अन्य यात्रियों ने कंडक्टर और ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है।

यात्रियों के अनुसार बस की एक लाइट नहीं जल रही थी।मना करने के बावजूद भी बस को जबरदस्ती ले जाया गया।कंडक्टर की वजह से यह घटना हुई है।

जिसमें पचराजी देवी गंभीर रूप से घायल मछलीशहर रेफर किया गया है।एक दर्जन से अधिक यात्रियों को नहर में से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow