
चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार-
चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार-
जौनपुर(उत्तरशक्ति)थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम ने चोरी के सामान के साथ करने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मुं0बादशाहपुर के दिशा निर्देशन में उ0नि0 गंगा सागर मिश्र, उ0नि0 कमलेश कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय पुलिस बल के साथ दिनांक 30.06.2023 क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त चोरी के टूल्लू पम्प व साइकिल के साथ सरोखनपुर पुलिया पर मौजूद है
। इस सूचना पर उ0नि0 गंगा सागर मिश्र मय पुलिस बल द्वारा दबिश देकर एक शातिर चोर योगेश उर्फ विकास यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी परसाडीह बरना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज मय चोरी के समान के साथ समय करीब 07.55 बजे पकड़ कर थाना हाजा लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. योगेश उर्फ विकास यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी परसाडीह बरना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज।
बरामदगी
1. एक साईकिल (जोराईको), एक टूल्लू पम्प खेतान कम्पनी व 2150 रुपये
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 180/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 228/24 धारा 379 भादवि थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 संतोष कुमार पाठक (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 गंगा सागर मिश्र थाना मुं0बादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना मुं0बादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
4. का0 रामभरोसे थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर ।
5. का0 आशीष कुमार , का0 विपिन यादव थाना मुं0बादशाहपुर जौनपुर ।