Take a fresh look at your lifestyle.

भांजी के घर से लौट रहे दंपती का प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मौत

0 100
भांजी के घर से लौट रहे दंपती का प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मौत

 

बाइक और कार की भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि 70 फिट हवा में उछली

 

शव आते ही घर में मच गया कोहराम

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक उत्तरशक्ति,जौनपुर(उत्तर प्रदेश)खेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति)प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्तिथ आसपुर देवसरा थाना के नगर हाइबे पर पावर हॉउस के सामने अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे कार सवार ने खेतासराय के मनेछा गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार दंपती को रौंद दिया ।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन 70 फिट हवा में उछल गई

रविवार की सांयकाल शव पहुँचा तो घर मे कोहराम मच गया ।घटना के बाद से गांव में मातमी माहौल है ।बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी नरसिंह शर्मा (50) वर्ष और उनकी पत्नी सुदामा के साथ मोटसाइकिल से शनिवार की सुबह दस बजे अपनी भांजी के घर (प्रतापगढ़) चांदा के लिए निकले थे ।

क़रीब चार बजे वहाँ से वापस निकले तो लखनऊ-वाराणसी हाइवे के आसपुर देवसरा ढकवा में दर्शन कर लौट रहे कार सवार ने पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे सुदामा 48 की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि पति नरसिंह शर्मा में उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया

हालांकि कार चालक की भी मौत हो गई । कार के अंदर सवार दो श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए । सांयकाल शव यहाँ घर पहुँचा तो स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया । मृतक के चार पुत्र है । रणजीत (लाला), शुभम ,अमन और शिवम के सर से पिता का साया उठ गया । असमय माता पिता की मौत से हर कोई स्तब्ध दिखा अभी वह दो पुत्रों की ही शादी कर पाए थे ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow