सिराजुद्दीन सिराज बने विधान सभा-366 जौनपुर के प्रभारी
सिराजुद्दीन सिराज बने विधान सभा-366 जौनपुर के प्रभारी
I
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)

जौनपुर(उत्तरशक्ति) लोक सभा क्षेत्र 73 जौनपुर सदर के विधान सभा क्षेत्र-366 विधान सभा प्रभारी बनाये जाने पर सिराजुद्दीन सिराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का बहुत बहुत धन्यवाद कहा।

सिराज ने कहा कि मैं ज़िम्मेदारीओ का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूगाँ।

भाई बाबू सिंह कुशवाह को लोक सभा 73 से भारी मतो से विजयी बना कर ही दम लूँगा।

सिराज ने कहा कि मैं ज़िम्मेदारीओ का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूगाँ।