
जौनपुर:खुटहन पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
जौनपुर:खुटहन पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
खुटहन, जौनपुर ( उत्तरशक्ति) । थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले 01 वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।।पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 10.1.2026 को वादिनी द्वारा तहरीर दिया गयी कि मेरी लड़की को किशन विश्वकर्मा पुत्र राम सूरत विश्वकर्मा द्वारा बुरी नियत से हाथ पकड़कर खीचना गाली गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध में सम्बन्ध मे दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 009/2026 धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट बनाम किसन विश्वकर्मा पुत्र राम सूरत विश्वकर्मा सा0 दरना थाना खुटहन, जनपद जौनपुर पंजीकृत हुआ जिसमें दिनांक-13.1.2026 को खुटहन पुलिस टीम द्वारा 01 वाछिंत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।







